Sultana daku biography in hindi

  • Sultana daku biography in hindi
  • Sultana daku biography in hindi

  • Sultana daku biography in hindi language
  • Sultana daku biography in hindi literature
  • Who was sultana daku
  • Sultana daku family
  • Sultana daku biography in hindi literature!

    सुल्ताना डाकू से जुड़े इन रोचक तथ्यों के बारे में कितना जानते हैं आप?

    इतिहास के पन्नों में लाखों नाम दर्ज हैं, जिनके बारे में जानना या फिर समझना जरूरी नहीं है। लेकिन कुछ नाम, वंशज ऐसे हैं, जिनको आज भी याद किया जाता है जैसे- मुगल वंश, राजपूत वंश, ब्रिटिश राज आदि। इसलिए आपने कई राजा या फिर बादशाहों की कहानी सुनी होगी।

    लेकिन आज हम आपको इतिहास में एक विलेन का किरदार निभाने वाले सुल्ताना डाकू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने कई तरह की अजीबोगरीब नौटंकी या फिर कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं। बता दें कि अब सुल्ताना डाकू एक काल्पनिक किरदार बन चुका है, जिसपर कई फिल्मों भी बनाई जा चुकी हैं।

    कौन था सुल्ताना डाकू?

    (Who is Sultana Daku)

    सुल्ताना डाकू का असली नाम कुख्यात सुल्तान सिंह था, जो उत्तर प्रदेश राज्य से संबंध रखता था। कहा जाता है कि सुल्ताना डाकू यानि सुल्तान सिंह घुमंतू, बंजारे भांतू समुदाय से ताल्लुक रखता था और एक साधारण इंसान था।

    बता दें कि सुल्ताना का जन्म मुरादाबाद जिले के एक हरथला गांव में हुआ था। लेकिन कई इतिहासकारों का मानना है कि सुल्ताना डाकू बिजनौर राज्